आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर/ 26 फरवरी 2024 / प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 41 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात आज देश की जनता को दिया है। जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजनातंर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास एवं 15 सौ रोड ओवर ब्रिज का वर्चुअल समारोह में शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन रेल परियोजनाओं में महासमुंद जिले मे तुमगांव रेलवे क्रॉसिंग पर एक और ओवहर ब्रिज निर्माण व महासमुंद रेलवे स्टेशन का उन्नयन की सौगात भी शामिल है। अपने वर्चुअल उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत जो करता है वह अभूतपूर्व तरिके से करता है। भारत ने अब छोटे-छोटे सपने देखना बंद कर दिया है। वह अब बड़े सपने देखता है और उसे पूरा करने के लिए संकल्पित है। यही कार्य हमें विकासित भारत बनाने में योगदान देगा। वर्चुवल समारोह में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद सांसद चुन्नीलाल साहू विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा और संबलपुर डीविजन के वरिष्ठ डीएमई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शीलालेख का उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के वर्चुअल समारोह मे संबलपुर डिविजन के छ: और स्टेशनों में आओबी और आरयूबी का शिलान्यास किया गया। जिसमें झारसुगुड़ा रोड स्टेशन, संबलपुर सिटी, गोड़भाग, टिटिलागढ़, केसिंगा और महासमुंद में ओव्हरब्रिज का शिलान्यास शामिल था।
अमृत भारत स्टेशन परियोजना अंतर्गत कुछ दिन पूर्व रेलव विभाग ने स्कूली बच्चों के लिए चित्रकारी, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की थी। जिसमें 26 विजाताओं को (छात्र-छात्राओं) सांसद चुन्नीलाल साहू ने सम्मानित किया।