आशुतोष तिवारी , हकीमुद्दीन नासिर / 26 फरवरी 2024 / महासमुंद जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर मे माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन ( 24 , 25 , 26 फरवरी) दिवसीय सिरपुर महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत गंगा आरती से हुई । गंगा आरती के दौरान श्रद्धालु बडी संख्या मे महानदी मे दीप दान कर आरती की । तत्पश्चात कलेक्टर प्रभात मलिक ने शासकीय योजनाओ पर आधारित स्टाल का अवलोकन किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मे ही स्थानीय कलाकार आदिवासी छात्रावास सिरपुर की बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात मुंबई गीता सार के कलाकारों का प्रस्तुति हुई । तत्पश्चात छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध बाल कलाकार एवं लोक गायिका आरु साहू की प्रस्तुति ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया । गौरतलब है कि आज सिरपुर महोत्सव का समापन है । समापन मे लाइट एंड साउंड ( अश्र भिलाई ) और बॉलीवुड कलाकार अभिजीत सांवत की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगा ।