आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर/ 4 मार्च 2024/ महासमुंद जिलें के सीमावर्ती थाना सिघोडा थानाक्षेत्र के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल मे वाहन चेकिंग के दौरान बरगढ़ ओडिसा की तरफ से आ रही एक नीले रंग की मारूति कार को पुलिस ने रोक कर चेक किया । कार मे दो लोग सवार थे । पुलिस को कार के पीछे डिक्की में अलग-अलग कई बैंग मिले , जिसे पुलिस ने खोलवाकर चेक किया तो उसमे भारी मात्रा में चांदी के आभूषण मिले। आभूषण मे पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण रखा हुआ था। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो आवश्यक वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाये और पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहे थे। कार मे सवार व्यतियो के पास चांदी के ज्वेलरी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने 58.480 किलो ग्राम चांदी के आभूषण को धारा 102 जा फौ के तहत जब्त कर लिया , जिसकी कीमत लगभग 42,00,000 रूपये बताई जा रही है । पुलिस ने आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचना दे दी है ।