महासमुंद दिनांक 4 मार्च 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया सी एम एच ओ महासमुन्द, श्री मती नीलू घृतलहरे डी पी एम एच एम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से प्रथम पाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली मेंटल ओपीडी में 32 मरीजों को निदान किया गया. दुतीय पाली में जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली जिला महासमुंद में परीक्षा के समय मानसिक तनाव को कम करने के लिए तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया! 115 छात्र छात्राओं व शिक्षक को तनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलू के बारे में बताया गया. सेवन मल्टीप्लाई, ब्रिथिंग एकसर साइज, इंडोर आउट डोर गेम, योगा मेडिटेशन, यू स्ट्रेस, डिस्ट्रेस के माध्यम से बताया गया, बारी बच्चों को बुलाकर मनो सामाजिक परामर्श दिया गया, डॉ विजय आनंद कोसरिया बी एम ओ सराईपाली, डॉ वर्षा सतपती ब्लॉक नोडल, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल श्री प्रशांत कुमार रहाटे, श्री मुरलीधर बेहरा, श्री मती रश्मि कॉउंसलर व अन्य टीचर उपस्थित हुये. मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग से श्री राम गोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्त्ता, टेकलाल नायक मानिटरिंग उपस्थित हुये