आशुतोष तिवारी / हकीमुद्दीन नासिर / 9 मार्च 2024 / महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव के ग्रामीणो ने लो वोल्टेज व बिजली कटौती से परेशान होकर आज एन एच 353 पर चौकडी के पास चक्का जाम कर दिया । ग्रामीणो का जाम लगभग ढाई घंटे चला । पुलिस ने यातायात बाधित न हो इसलिए वाहनो को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट कर दिया था । ग्रामीणो ने चक्का जाम के दौरान जमकर नारे बाजी की । ग्रामीण नरेश साहू ने बताया कि इधर कुछ महीनो से ज्यादा बिजली कटौती हो रही है साथ ही लो वोल्टेज के कारण बच्चे पढाई नही कर पा रहे है और बोर नही चल पा रहा ,जिससे फसल पानी के अभाव मे बर्बाद हो रहा है । जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से करने के बाद भी हालात मे कोई सुधार नही हुआ इसलिए आज ग्रामीणो को चक्का जाम करना पड रहा है । चक्का जाम की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कार्य पालन अभियंता एस पी जयसवाल ने लोगो को समझाने का प्रयास किया । विद्युत विभाग के द्वारा ग्रामीणो को एक हफ्ते मे हालात सुधर जाने का लिखित आश्वासन देने पर ग्रामीणो ने चक्का जाम खत्म किया ।