आशुतोष तिवारी / हकीमुद्दीन नासिर / 11 मार्च / 2024 महासमुंद/ निर्धन परिवार सम्मानजनक ढंग से अपनी बेटियों का विवाह कर सके इसके लिए प्रदेश सरकार हर साल मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन करती है। जिले में इस साल यह आयोजन 12 मार्च को संजय कानन में होने जा रहा है, जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े 160 जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी।विभाग के अनुसार 12 मार्च को यहां संजय कानन में जिलेभर के 160 जोड़ों का विवाह के लिए तैयारियां चल रही है। मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े होंगी। अध्यक्षता विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी व अन्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। विवाह से संबंधित सभी जोड़ों का पंजीयन व अन्य औपचारिकताएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा पूर्व में पूरा किया जा चुका है। बता दें कि इस योजना के तहत पिछली सरकार ने सहायता राशि में दो बार वृद्धि की थी। साल 2019 में योजना के तहत विवाह सहायता राशि 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया था जबकि साल 2023 के बजट में सहायता राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया था।
21 हजार का ड्राफ्ट या कन्या के खाते में अंतरित होगी राशि
उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत राज्य के गरीब निराश्रित, निर्धन परिवार की बेटियों के विवाह के लिए राज्य सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस साल जिले की 160 बेटियों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। योजना अंतर्गत प्रति कन्या सहायता राशि 50 हजार में से 21 हजार रुपए कन्या के बैंक खाते में अंतरण होगा या उस राशि का बैंक ड्राफ्ट दिया जाएगा। 15 हजार रुपए का सामान जैसे-पेटी, बर्तन सेट, कुकर व अन्य सामान, मंगलसूत्र, वर-वधु हेतु विवाह का पूरा विवाह के कपड़े और 8 हजार रुपए विवाह आयोजन पर खर्च किया जाएगा।