आशुतोष तिवारी / हकीमुद्दीन नासिर/ 12 मार्च 2024
महासमुंद जिले के संजय कानन मे आर्थिक रुप से कमजोर व निर्धन बेटियो की शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज धूमधाम से हुआ । जहां नोडल अधिकारी ने 160 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह शासकीय खर्चे पर कराये जाने की बात कही , वही वर – वधू परिणय सूत्र के बंधन मे बंध कर शासन को धन्यवाद दे रहे है ।
महासमुंद जिले मे महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले के पांचो ब्लाको से 160 निर्धन कन्याओ का पंजीयन कर आज संजय कानन मे सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया । विवाह कार्यक्रम मे गायत्री परिवार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत शादी करायी । महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वर- वधू को शादी के कपड़े , प्रत्येक वर-वधू के बैंक खाते मे 21 हजार रुपये का भुगतान , चांदी का मंगलसूत्र , बर्तन , आलमारी आदि सामान दिया । महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वर- वधू के परिवार वालो के लिए भोजन की भी व्यवस्था कर रखी थी । महिला एवं बाल विकास विभाग के आला अधिकारी समीर पाण्डेय ने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे परिवारो के कन्याओ का पंजीयन किया जाता था ,जो आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण अपनी कन्या का विवाह नही कर पाते है । ऐसे परिवारों के कन्याओ का विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के तहत कराया जाता है ।
शासकीय समारोह व शासकीय खर्चे पर शादी कर वर- वधू काफी खुश है । वर – वधू सचिन नट व राखी सिक्का ने बताया कि गरीबी के कारण मेरी शादी नही हो पा रही थी ,पर सरकार ने हमारी शादी कराई । हम उन्हे बहुत- बहुत धन्यवाद देते है ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम मे महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आमंत्रण पत्र मे प्रोटोकॉल के हिसाब से सांसद का नाम नही होने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।