आशुतोष तिवारी / हकीमुद्दीन नासिर /21 अप्रैल 2024 /महासमुंद जिला मुख्यालय में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा। यह शोभायात्रा 17 साल बेमिसाल की स्वागतोत्सव में पुनः निकलेगी। जिसमें मंत्रोच्चारण ध्वनि के एक विशेष अंदाज में ढ़ोल पथक का वादन होगा साथ ही महाकाल स्वरूप में अघोरी नृत्य आकार्षण का केन्द्र रहेगा। हंटर का शानदार लाइट इफेक्ट के साथ भक्तिमय गीत संगीत का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा शोभायात्रा में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की चलित झांकी, अयोध्या में विराजमान श्रीराम जी की प्रतिमा की झांकी, राजधानी की झांकी, हनुमानजी की झांकी, नंदी पर सवार शिवजी की झांकी, मां दुर्गा के नवरूप, काली माता के विकराल रूप का विशेष दर्शन होगा। बच्चों के द्वारा राम – सीता की झांकी, दुर्गावाहिनी बहनों के द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। अयोध्या में वापस आते हुए प्रभु श्री रामचंद्र एवं माता सीता झांकी एवं हनुमान जी एवं वानर सेना सहित छत्तीसगढ़ के लोक परंपरा को ध्यान में रखते हुए राउत नाचा का प्रदर्शन होगा।शोभायात्रा 5 किलोमीटर लंबी होगी। शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर गांधी चौक से प्रारंभ होकर नेहरू चौक, स्वामी चौक, अंबेडकर चौक, कचहरी चौक सहित शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से होते हुए बरोंड़ा चौक स्थित मां दुर्गा में समापन होगा साथ ही बजरंग दल के द्वारा नकुल दीदी उद्यान में दिनभर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।