आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर/ 2 मई 2024 महासमुंद जनपद पंचायत अध्यक्ष के साथ मारपीट एवं उनके वाहन को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला सामने है । जिसकी रिपोर्ट जनपद अध्यक्ष ने कोतवाली मे दर्ज कराई है । दरअसल बरबसपुर रेत घाट की स्वीकृति मिल चुकी है ,पर लीज के नियमो की धज्जिया उड़ाते हुवे रेत माफिया रात्रि मे भी रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे है। जिसकी सूचना भाजपा जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेन्द्र साहू को मिली थी । बीती रात्रि यतेन्द्र साहू ने रेत से भरे एक हाइवा को रोका और पीट पास मांगा और उसके बाद हाइवा को छोड़ कर खनिज विभाग के आला अधिकारी को सूचना दे दी ,पर खनिज विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचा। तत्पश्चात रेत का उत्खनन करवा रहे दूसरे पक्ष ने अध्यक्ष यतेन्द्र साहू से फोन पर बातचीत कर बुलाया । जनपद अध्यक्ष जब वहाँ पहुचे तो बातचीत के दौरान दोनो पक्षो मे वाद- विवाद हुआ । वाद- विवाद के दौरान किसी ने जनपद अध्यक्ष के कार का शीशा तोड़ दिया । घटना के बाद जनपद अध्यक्ष ने कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने जनपद अध्यक्ष के आवेदन पर दूसरे पक्ष के खिलाफ धारा 294 , 323 ,506 , 427 ,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया । वही दूसरे पक्ष ने भी अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट की शिकायत की ,जिसपर पुलिस ने 294 , 323 का मामला दर्ज कर जांच मे लिया । जनपद अध्यक्ष का कहना है कि अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन जारी है और मना करने पर रेत माफियाओ द्वारा मारपीट की जा रही है , वही पुलिस दोनो पक्षों की शिकायत पर दोनो पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है । पर विडम्बना है कि खनिज विभाग के आला अधिकारी को पता ही नही है कि रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा है । घटना के बाद खनिज विभाग के आला अधिकारी को इसकी जानकारी प्राप्त हुई है ,ऐसा कहना है खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू का । बहरहाल देखना होगा कि संज्ञान मे आने के बाद अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर खनिज विभाग क्या कार्यवाही करती है ।