न्यूज मंच डेस्क / 12 जून 2024 / महासमुंद / जिले के ब्लाक बागबाहरा के हरनादादर के रहने वाले बलिराम ठाकुर उम्र लगभग 60 वर्ष ने रविवार को जहर सेवन कर लिया । परिजनो ने शासकीय अस्पताल बागबाहरा लाया । जहां हालत गंभीर देखते हुवे चिकित्सको ने महासमुंद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया । मेडिकल कालेज मे आदिवासी बलिराम ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गयी । चिकित्सको ने पीएम कराकर बाडी को परिजनो के हवाले कर दिया । आप को बताते दे कि मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है । जिनकी शादी हो चुकी है । मृतक के पास ढाई एकड़ कृषि भूमि है , जिसपर वो खेती कर गुजर बसर करता था ।
मृतक के परिजन का आरोप
मृतक की पत्नी जानकी बाई व पुत्र गोविन्द ठाकुर अब आरोप लगा रहे है कि मृतक बलिराम ठाकुर ने सूदखोर से 30 हजार रुपये कर्ज लिया था , जो ब्याज सहित बढकर 50 हजार रुपये हो गया था , जिसे वापस करने के लिए सूदखोर द्वारा दवाब बनाया जा रहा था जिससे बलिराम परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिये ।
खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मृतक के परिजन से मुलाकात की
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व कांग्रेस के वर्तमान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने ग्राम हरनादादर जाकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की मांग की।
किसान बलिराम ठाकुर के आत्महत्या कर लेने के संदर्भ मे बागबाहरा एसडीओपी डा यूलैण्डन यार्क ने बताया कि हरनादादर के किसान ने जहर सेवन कर आत्महत्या तो की है ,पर पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या का कारण क्या है ।