न्यूज मंच डेस्क / 25 जून 2024/ महासमुंद / जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल द्वारा 21 जून को अवैध रेत भंडारण व उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया । इसी कडी मे बीती रात जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे बरबसपुर , बडगांव , सिरपुर क्षेत्र मे अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर कार्यवाही करते हुवे 40 हाइवा जब्त किया है । जिसमे से 33 हाइवा अभी रेत घाट पर खडी है और दो हाइवा को कोतवाली लाया गया है । 5 हाइवा परिवहन करते समय रास्ते मे खड़ी है। राजस्व व पुलिस की टीम ने आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को मामला सौप दिया है । पुलिस हाइवा चालको से पूछताछ कर रही है ।

इस पूरे मामले खनिज विभाग के अधिकारी सनद साहू का कहना है कि बरबसपुर, बडगांव ,सिरपुर क्षेत्रों मे कार्यवाही चल रही है ,जो भी प्रकरण बनेगा उसपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

गौरतलब है कि वर्तमान मे 15 जून से रेत का उत्खनन व परिवहन के साथ रेत का भंडारण बंद है । उसके बावजूद रेत माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे है । जिले मे 8 रेत घाट है जिसमे से 6 स्वीकृत है ,जो 15 जून से 18 अक्तटूबर क बरसात के कारण रेत घाट बंद रहते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)