न्यूज मंच डेस्क/ 4 जुलाई 2024/ महासमुंद/ शिक्षा सत्र शुरु होते ही स्कूलो मे तालाबंदी की खबरें आना आम हो जाती है। ताजा मामला महासमुंद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला तेन्दूवाही मे सामने आया है । जहाँ पालक व बच्चो ने मिलकर सुबह दस बजे स्कूल मे तालाबंदी कर नारेबाजी करने लगे । पालको छुन्नू लाल साहू एवं बच्चो ने बताया कि स्कूल मे पहली से लेकर पांचवी तक के 51 बच्चे पढाई करते थे और बच्चो को पढाने के लिए मात्र एक शिक्षक की ही पदस्थापना है । जिससे बच्चो की पढाई प्रभावित हो रही है । हमलोग पिछले तीन सालो से शिक्षक की मांग कर रहे है ,पर कोई सुनवाई नही हो रही है । इसलिए आज स्कूल मे तालाबंदी कर दिये है ।
तालाबंदी के ढाई घंटे बाद सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र ध्रुव अपने सहयोगी के साथ मोहकम से एक सहायक शिक्षक लेकर पहुंचे तब जाकर पालको ने तालाबंदी समाप्त की ।
आप को बता दे कि जिले मे कुल 1771 प्राथमिक व मिडिल स्कूल है । जिनमे से 286 प्राथमिक व मिडिल स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित है । शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले सारी व्यवस्था पूर्ण कर लेने का दावा करते है ,पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बंया कर रहा है । बहरहाल देखना होगा कि अतिशेष शिक्षक के नाम पर ,जो शिक्षक शहर के स्कूलो मे व्यवस्था के नाम पर जमे है आखिर उन्हे कब ऐसे स्कूलो मे भेजा जायेगा जहां शिक्षको की कमी है , ताकि पालक व बच्चो को स्कूलो मे ताला न लगाना पडे ।