न्यूज मंच डेस्क / 6 जुलाई 2024/ महासमुंद / खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन बहतराई बिलासपुर में 19 जून से 22 जून 2024 तक (13 से 17 वर्ष) बालक- बालिका तीरदांजी, हॉकी, एथलेटिक्स तथा बालिका कबड्डी अकादमी हेतु आयोजित किया गया, जिसमें 19 – 20 जून को तीरंदाजी व हॉकी के खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट व मेंटर एबिलिटी टेस्ट लिया गया तथा 21-22 जून को एथलेटिक्स व बालिका कबड्डी के खिलाड़ियों का टेस्ट लिया गया। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को विभिन्न सुविधाएं शासन द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग प्रशिक्षण (जिम), 6000 किलो कैलोरी का शुद्ध व पौष्टिक आहार, फिजियोथैरिपी व पुनर्वास, मसाज, आइस बाथ, आवास, शिक्षा, खेल उपकरण व बीमा निशुल्क मिलेंगी। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले से भोरिंग, तुमगांव, बिहाझर, बेमचा, रायतुम, महासमुंद से खिलाड़ी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू के नेतृत्व में शामिल हुए। खिलाड़ियों में दुर्गेश ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, मयंक साहू, विनय कुमार यादव, डोमेश्वरी साहू, देविका साहू, नीलम साहू, दिलेश्वरी साहू, उमेश्वरी साहू, यामिनी धीवर, अबीर पांडेय, राकेश निषाद, डोगेस निषाद, फलेश यादव, नीरज ध्रुव, सागर सेन, पुष्कर साहू, हर्ष ध्रुव, टोपू ध्रुव, गणेशु, मुकेश ध्रुव, भूपेन्द्र निषाद, धनंजय साहू, नयमिशकांत भोई आदि शामिल हुए। जिले से खेल अकादमी बिलासपुर के लिए हॉकी खेल में नीरज ध्रुव ग्राम पंचायत बेमचा, एथलेटिक्स में गजेन्द्र ठाकुर रायतुम, तथा तीरंदाजी में डोमेश्वरी साहू एवं यामिनी धीवर दोनों गौरव ग्राम भोरिंग का चयन हुआ हैं। विदित हो कि इसके पहले महासमुंद जिले से 04 तीरंदाजी खिलाड़ी एवं 02 एथलेटिक्स खिलाड़ी का चयन पिछले 2 साल में खेल अकादमी बिलासपुर में हुआ था जिसमें से 05 खिलाड़ी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पद्मा साहू विगत वर्ष राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 3 मेडल जीतने में सफल रही हैं, जिसके चलते उसे राष्ट्रीय खेल अकादमी सोनीपत हरियाणा में चयन किया गया था। आज पद्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। जिले से चयनित खिलाड़ी अभिभावक व प्रशिक्षक एवन साहू के साथ बिलासपुर खेल अकादमी में प्रवेश के लिए रवाना हो गये है।