17 जुलाई 2024 / महासमुंद/ एन एच 53 पर घोडारी से सरायपाली जाते समय पडने वाले दो टोल ( ढाक टोल प्लाजा , छुईपाली टोल प्लाजा ) पर CG 06 चार पहिया वाहनो को टोल फ्री करने की मांग को लेकर महासमुंद जिले के नागरिक पिछले 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है । इनके हड़ताल को चेम्बर आफ काॅमर्स , व्यापारी संघ , ट्रक एसोसिएशन, किराना व्यापारी संघ , अधिवक्ता संघ , कांग्रेसी विधायक के साथ -साथ अलग- अलग यूनियन का भी समर्थन मिला रहा है और ये अनिश्चितकालीन हड़ताल अब धीरे-धीरे आंदोलन का रुप लेता जा रहा है । अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संजय चौधरी पिछले 15 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठ गये है । संजय चौधरी ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाती तब तक हमारा भूख हड़ताल जारी रहेगा ।

आप को बता दे कि घोडारी से सरायपाली की दूरी 120 किमी है और दो टोल प्लाजा पडता है । ढाक टोल प्लाजा पर एक कार से 175 रुपये व महासमुंद पासिंग कार से 85 रुपये टोल लगता है ,वही छुईपाली टोल प्लाजा पर एक कार से 130 रुपये व महासमुंद पासिंग से कार से 65 रुपये टोल टैक्स लगता है । जिससे महासमुंद वासियो को काफी दिक्कत होती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)