9 अगस्त 2024 / महासमुंद/ महासमुंद वनपरिक्षेत्र के सिरपुर मे पिछले सवा महीने से घुम रहे भालू को वन विभाग ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर पकड़ा और बार अभ्यारण्य मे ले जाकर छोड़ दिया है। वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि कांवरियो की सुरक्षा को देखते हुवे सीसीएफ से अनुमति लेकर जंगलसफारी से डा राकेश वर्मा को बुलाया गया , जिन्होने बेहोशी का इंजेक्शन दिया और रात्रि 11.30 बजे भालू को पकड़ने मे कामयाबी मिली । भालू को सुबह 5.30 बजे बार अभ्यारण्य मे ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया है ।