• 9 अगस्त 2024/ महासमुंद/ गरियाबंद क्षेत्र से आया एक दंतैल हाथी 8 अगस्त की रात्रि मे झालखम्हरिया बस्ती मे एक दुकान का शटर तोड़कर कर धान की रखी बोरी को चट कर गौरखेडा के जंगल मे पहुंच गया है । हाथी के विचरण से गांव वालो मे दहशत का माहौल है । वर्तमान मे दंतैल हाथी गौरखेडा और महादेव पठार के जंगल के कक्ष क्रमांक 64-61 व 60-58 मे विचरण कर रहा है । वन अमला सतत निगरानी बनाये हुवे है । वन अमले ने लगभग एक दर्जन भर ग्रामो मे अलर्ट जारी किया है कि ( ग्राम गौरखेडा , दलदली , उमरदा , अरण्ड , सोरिद , बनसिवनी , घोघीबाहरा , लोहारडीह , बंजारी , कोडार , कौवाझर ) ग्रामीण जंगल की ओर न जाये और हाथी देखे जाने पर वन अमले को सूचित करे , वही दूसरी तरफ सिरपुर मे पिछले दस दिनो से एक भालू रोजाना कभी गंधेश्वर मंदिर तो कभी सिरपुर के रिहायसी इलाके मे सड़क , घर आदि स्थानो मे घुम रहा है । जिससे सिरपुर के लोगो मे दहशत है । गौरतलब है कि सावन माह के कारण कांवरिया सैकडों की संख्या मे सिरपुर गंधेश्वर मंदिर मे जलाभिषेक करने आ रहे है ,पर भालू का इस तरह से विचरण करने से कांवरियो मे भी दहशत है । बहरहाल भालू ने अभी तक किसी पर हमला नही किया है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)