21 अगस्त 2024/ महासमुंद/अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण मे क्रीमीलेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति विरोध कर रहा है । इसी को लेकर आज भारत बंद का ऐलान किया गया है । इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग संयुक्त मोर्चा महासमुंद के पदाधिकारी आज सुबह से ही सड़को पर आकर महासमुंद नगर बंद कराने मे जुटे है । जिसका असर महासमुंद मे साफ तौर पर देखने को मिल रहा है । नगर की थोक व फुटकर सब्जी मण्डी , बस , दुकाने , फुटपाथ पर लगने वाली दुकाने पूर्णतः बंद है । हालांकि आवश्यक सेवा ( स्कूल , कालेज , पेट्रोल पंप , दवा की दुकाने आदि ) खुले हुवे है । अनुसूचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग संयुक्त मोर्चा महासमुंद के जिला संयोजक त्रिभुवन महिलांग ने बताया कि हमारा ये विरोध शांतिपूर्ण है । हम लोग चाहते है कि सरकार एक अध्यादेश जारी करे तो हमारी मंशा पूर्ण हो जायेगी । इसलिए आज हमलोग सड़क पर उतर कर विरोध स्वरुप दुकाने बंद करा रहे है । हमारे बंद को सभी वर्गो का सहयोग मिल रहा है । हमलोग बंद कराने के बाद कलेक्टोरेट जायेगे और महामहिम राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे ताकि हमलोगो की बात राष्ट्रपति तक पहुंच जाये कि हम लोगो को आरक्षण मे क्रीमीलेयर नही चाहिए । गौरतलब है कि लाॅ एण्ड आर्डर के तहत पुलिस प्रशासन ने हर चौक चौराहो पर पुलिस बल तैनात कर रखा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)