12 सितंबर 2024/ महासमुंद/ जिले के सरायपाली रजिस्ट्रार आफिस मे एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्यवाही करते हुवे रजिस्ट्रार आफिस के उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । दरअसल ग्राम बड़े पंधी निवासी टिकाराम पटेल ने ने एंटी करप्शन ब्यूरो मे शिकायत की थी कि मै पांच एकड़ जमीन अपने बेटे भूपेन्द्र पटेल की पत्नी को दान मे दिया था। जिसकी रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्रार आफिस आया तो दान रजिस्ट्री के लिए 11 हजार रुपये का शुल्क लगना था , पर उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग ने रजिस्ट्री शुल्क के अलावा 35 हजार रुपए की मांग की तो मैने देने मे असमर्थता जाहिर किया । उसके बाद मय रजिस्ट्री शुल्क के 26 हजार मे सौदा हुआ । जिसकी शिकायत टिकाराम पटेल ने एंटी करप्शन ब्यूरो मे की थी । जिसकी सत्यता जांच करने के बाद आज टिकाराम पटेल का पुत्र भूपेन्द्र पटेल 26 हजार रुपये उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को दे रहा था तभी एंटी करप्शन की टीम ने उन्हे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
पीड़ित भूपेन्द्र पटेल ने बताया कि उसके पिता ने पांच एकड़ जमीन उसकी पत्नी को दान मे दिये ,जिसकी रजिस्ट्री शुल्क के अलावा 35 हजार रुपये की मांग गयी थी बाद मे मय रजिस्ट्री 26 हजार मे तय हुआ था , जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो मे की गयी थी और आज जब मैने 26 हजार रुपये दिये तो एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
एंटी करप्शन के ए एस पी सी डी तिर्की ने बताया कि उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को 26 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है । जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।