13 सितंबर 2024/ महासमुंद / जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिनोधा मे पालक व बच्चो ने शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल मे ताला जड़ दिया है और शिक्षा विभाग पालको को मनाने मे जुटा है ।
क्यो पालक व बच्चो ने लगाया ताला
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिनोधा मे वर्तमान मे कक्षा 6 वीं से लेकर 8 वीं तक 71 बच्चे पढाई करते है और इन्हे पढाने के लिए एक प्रधान पाठक एवं दो शिक्षक पदस्थ थे ,पर वर्ष 2018 मे शिक्षा विभाग ने एक शिक्षिका को बृजराज पाठशाला महासमुंद मे अटैच कर दिया और शिक्षक की सेलरी आज भी सिनोधा स्कूल से निकाली जाती है । तब से लेकर आज तक सिनोधा स्कूल मे एक प्रधान पाठक व एक शिक्षक के भरोसे बच्चे पढाई कर रहे है । आज तक कोई स्थायी शिक्षक की पदस्थापना नही होने पर पालको ने कलेक्टर जन चौपल मे शिकायत की और आज स्कूल मे ताला लगा दिया ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
जन चौपाल मे शिकायत के बाद 27 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी ने अटैच शिक्षिका श्रीमती स्वाति चन्द्राकर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिनोधा मे उपस्थिति देने का आदेश जारी किया ,पर अभी तक शिक्षिका ने वहां उपस्थिति नही दी ।
ब्लाक शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा ने जानकारी दी की पालको से बातचीत की जा रही है और शिक्षक को अटैच मेंट मे भेजा जा रहा है ।
नियम क्या कहता है
नियमानुसार पूर्व माध्यमिक शाला मे एक प्रधान पाठक व तीन शिक्षक की पदस्थापना करने का नियम है ।