18 सितंबर 2024/ महासमुंद / जिले के बागबहार वन परिक्षेत्र के आमाकोनी सर्किल के ग्राम पंचायत तुसदा के आश्रित ग्राम फुलझर के कक्ष क्रमांक 155 में लंबे समय से वन भूमि पर लगे पेडो को काटकर खेत बनाये जाने का काम कुछ लोगो के द्वारा किया जा रहा है जिसकी शिकायत वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारिका महानंद और ग्रामीण आत्माराम ध्रुव व अन्य ने कलेक्टर से की है । कलेक्टर के नाम लिखे आवेदन मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 30-40 लोग कक्ष क्रमांक 155 मे लगे सागौन , बीजा , स्नेहा ,कर्रा के पेड़ो की कटाई कर खेत बना रहे है ,जिसकी शिकायत वन विभाग से करने पर भी कार्यवाही नही हो रही है इसलिए आज हमलोग कलेक्टर से शिकायत करने आये है । कार्यवाही न होने पर मंत्री तक जायेगे । इस पूरे मामले मे वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि अक्टूबर 2022 मे 46-47 लोग इस जंगल पर अतिक्रमण किये थे तब इनके उपर कार्यवाही की गयी थी । अब फिर उन्ही लोगो द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है । जिसकी जांच कराकर दोबारा कार्यवाही की जायेगी । गौरतलब है कि मामला उजागर होने के बाद वन विभाग क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी ।