18 सितंबर 2024/ महासमुंद / केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद के कब के सात विद्यार्थी केन्द्रीय विद्यालय कुरूद और बुलबुल के छः विद्यार्थियों ने केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई में आयोजित चतुर्थ चरण/हीरक पंख प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर में भाग लेकर सफलता प्राप्त किये। विद्यालय के प्राचार्य संजय कंसल द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कल्प चंद्राकर, तंशुमन साहू, आरव साहू, प्रीतम कुमार, दक्ष चंद्राकर, दक्ष साहू, सोमांशु ठाकुर को चतुर्थ चरण प्रमाण पत्र और टिंकल देवांगन, शिवांशी पाण्डे, स्तुति खटकर,बी रिशिता, समृद्धि चंद्राकर, राव्या सिन्हा को हीरक पंख प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। प्राचार्य ने सभी कब, बुलबुल के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए हमेशा अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कब मास्टर ओमप्रकाश चंद्राकर और आभार प्रदर्शन कब मास्टर जितेन्द्र कुमार चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका कांता एक्का, फ्लॉक लीडर विजेता, सूर्यकुमार साहू, धर्मेंद्र पटेल, प्रताप सोनी का योगदान रहा।