18 सितंबर 2024/ महासमुंद/ गरियाबंद जिले से ME-3 दंतैल हाथी एक बार फिर महासमुंद वनपरिक्षेत्र के ग्राम कोना मे प्रवेश किया है ,जो बीती रात गुरतेग बहादुर राइस मिल मे घुस गया था जिसे हाथी मित्र दल ने वहां से खदेडा । हाथी महासमुंद- बागबाहरा हाइवे पार कर वर्तमान मे गौरखेडा जंगल के कक्ष क्रमांक 64 के फेंसिंग को तोड़ते हुए कक्ष क्रमांक 59,60,61,62,63 वन विकास निगम 859 की ओर गया है। हाथी के आने की सूचना से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है । बता दे कि कुछ दिन पहले यही ME-3 दंतैल हाथी केशवा मे एक व्यक्ति को कुचल दिया था । महासमुंद वन परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी सियाराम कर्मकार ने पुष्टि करते हुवे बताया कि ME-3 दंतैल हाथी कल ही हमारे वन परिक्षेत्र मे आया है ,जो वर्तमान मे गौरखेडा के जंगलो मे विचरण कर रहा है । सुरक्षा की दृष्टि कोण से एक दर्जन ( सिरगिड़ी , उमरदा , गौरखेडा , अरंड , मुडमार , सोरिद , बनसिवनी , लोहारडीह , घोघीबाहरा , बंजारी , कोडार आदि ) गांवो मे अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही लोगो से अपील भी कर रहे है कि हाथी देखे जाने पर वन विभाग को सूचित करे ।