27 सितंबर 2024/ महासमुंद / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध शराब , जुआ , सट्टा आदि पर रोक लगाने के सख्त आदेश के बावजूद महासमुंद जिले मे अवैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नही ले रही है । जिससे परेशान ग्रामीण अब कलेक्टर जनदर्शन मे अवैध शराब पर कार्यवाही की फरियाद कर रहे है , तो कहीं 19 गांव के ग्रामीण महाबैठका कर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए कडे नियम बनाकर अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया है । ग्रामीण जहां वर्तमान मे अत्यधिक अवैध शराब बिक्री होने से परेशान है और कार्यवाही नही होने की बात कह रहे है ,वही शिकायत पर कलेक्टर सख्त कार्यवाही की बात कर रहे है और भाजपा व कांग्रेस अवैध शराब बिक्री पर एक – दूसरे पर निशाना सादने मे जुटे है ।

महासमुंद जिले के कलेक्टर , एसपी बंगला से महज तीन किमी की दूरी पर बसा है ग्राम पंचायत बरोण्डा बाजार । बरोण्डा बाजार के सरपंच छन्नू लाल ध्रुव व पूर्व सरपंच निहाल प्रसाद देवांगन एवं ग्रामीण जनदर्शन मे कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से फरियाद लगाये कि हमारे गांव मे अत्यधिक अवैध शराब की बिक्री हो रही है ,जिससे गांव मे माहौल बिगड़ गया है ‌। आये दिन शराब के कारण लोग आपस मे झगड़ रहे है । जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई । उसके बाद ग्रामीणो ने इसकी शिकायत विधायक से भी की ,पर उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई ,थक हार कर ग्रामीण अब कलेक्टर से फरियाद कर रहे है । सरपंच व पूर्व सरपंच ने बताया कि पिछले कुछ समय से हमारे गांव मे ज्यादा अवैध शराब बिक रहा है , जिससे गांव का माहौल पूरा बिगड़ गया है । लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे है । जिसकी शिकायत संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियो से करने के बाद भी कार्यवाही नही हुई ।

कलेक्टर ने विनय कुमार लंगेह ने बताया कि ऐसा नही बोल सकते है कि आबकारी व पुलिस विभाग कार्यवाही नही कर रहा है । अभी हाल मे कुछ जगहो पर अवैध शराब को लेकर कार्यवाही हुई है सरायपाली, बसना , पिथौरा मे । जहां जहां हमारा अमला कमजोर पड़ रहा है उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । नोटिस का जवाब संतोषजनक नही पाया जाता है तो कार्यवाही की जायेगी ।

अवैध शराब बिक्री को लेकर भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे है

अवैध शराब को लेकर भाजपा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री 2018 से 2023 तक बहुत ज्यादा था । जब से भाजपा की सरकार बनी है कार्यवाही हो रही है । बरोण्डाबाजार मे भी कार्यवाही हो रही है । जो लोग शिकायत कर रहे है वो किस पार्टी से है ये देखना होगा ।

कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चन्द्राकर ने बताया कि भाजपा की इच्छा शक्ति होती तो किसी की जरुरत नही होती । अवैध शराब को लेकर ग्रामीण महाबैठका कर रहे है । भाजपा की सरकार शराब बेचने मे मस्त है ।

गौरतलब है कि अवैध शराब से परेशान 19 गांव के ग्रामीणो ने 16 सितंबर को बलौदाबाजार के गांव बडगांव मे एक महाबैठका कर अवैध शराब बेचने वालो पर 51 हजार एवं गांजा बेचने वालो पर 20 हजार का अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया है । 19 गांव मे से 10 गांव महासमुंद जिले के है और 9 गांव बलौदा बाजार जिले के है । बहरहाल अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध शराब , जुआ , आदि पर सख्त कार्यवाही के आदेश के बाद अवैध शराब पर आबकारी व पुलिस विभाग अंकुश लगा पाता है कि नही !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)