4 अक्टूबर 2024/ महासमुंद / शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह ( बालक) बरोण्डा बाजार से चार अपचारी बालक आज एक नगर सैनिक व एक अटेन्डेंट को पत्थर से घायल कर उनसे मेन गेट की चाबी ली और गेट खोलकर फरार हो गये । आप को बता दे कि अपचारी बालको ने गोपाल चन्द्रा अटेन्डेंट व नगर सैनिक संजय मिश्रा को पहले पत्थर से मारकर घायल किया है फिर इनसे मेन गेट की चाबी लेकर फरार हो गये । बाल संप्रेक्षण के कर्मचारियों ने आनन फानन मे पहले अपने अधीक्षक को जानकारी दी ,फिर उन्होने पुलिस को जानकारी दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अपचारी बालको के पता साजी मे जुट गयी है । घायलो को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलो को रायपुर रिफर कर दिया गया।
पुलिस जांच मे जुटी
एसडीओपी मंजुलता बाज ने बताया कि सूचना पर अपचारी बालको की पता साजी की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार
फरार चारो अपचारी बालको मे 02 चोरी , 01 रेप एवं 01 गांजा तस्करी मामले मे बाल संप्रेक्षण गृह लाये गये थे । 02 अपचारी बालक गरियाबंद , 01 बलौदाबाजार एवं 01 सरायपाली महासमुंद के निवासी है ।
गौरतलब है कि वर्तमान शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह मे 28 अपचारी बालक है । इसके पहले भी विभिन्न अपराधो मे लाये गये अपचारी बालक फरार हो चुके है । जानकारी के मुताबिक 12 मई 2021 को 04 अपचारी बालक , 15 अक्टूबर 2021 को 09 अपचारी बालक , 22 जून 2022 को 03 अपचारी बालक फरार हो चुके है । इस प्रकार पिछले 03 सालो मे आज की घटना को लेकर 20 अपचारी बालक शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो चुके है ।
बहरहाल इस घटना के बाद महिला बाल विकास विभाग सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम करता है यह देखना होगा । फिलहाल ये घटना सुरक्षा को लेकर कई सवाल खडा करता है ।