11 अक्टूबर 2024/ महासमुंद/ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को महासमुंद जिले में मनाया गया। इस वर्ष का थीम था मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निर्देशानुसार कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, डॉ रेणुका गाहिने अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ पी कुंदेशिया सी एम एच ओ , डॉ बसंत माहेश्वरी सयुंक्त संचालक सह अस्पताल अधिक्षक, श्रीमती नीलू घृत लहरे डी पी एम एवं डॉ सी पी चंद्राकर के समन्वय से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया प्रथम दिवस सी एच सी सराईपाली में फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी लगाया गया जिसमें 31 मरीजों को नि:शुल्क दवाई के साथ मनोसामाजिक परामर्श दिया गया। दूसरे दिवस एमबीबी एस के स्टूडेंट को मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योगा अभ्यास के साथ खेल के माध्यम से मोटिवेशन किया गया। तीसरे दिवस बाल संप्रेषण गृह बरोंडा बाजार में 27 किशोर बालक को मनो सामाजिक परामर्श दिया गया। चौथे दिवस आशियाना ओल्ड एज होम बृद्ध आश्रम में मनोसामाजिक परामर्श दिया गया और अंतिम दिवस में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय स्पर्श क्लीनिक में मेंटल ओपीडी संचालित किया गया, जहाँ 51 मरीजों को निःशुल्क दवाई के साथ परामर्श दिया गया। टीम में डॉ सी के ध्रुव, डॉ आरती वर्मा, डॉ ओसिन जूनियर चिकित्सा अधिकारी शामिल हुये साथ ही रामगोपाल खूंटे साइकेट्रिक सोसल वर्कर, टिकेश्वरी गोस्वामी क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट, जाग्रति साहू स्टॉफ नर्स, टेकलाल नायक मानिटरिंग, देव कुमार ड़ड़सेना योगा प्रशिक्षक, गौतम यादव केस रजिस्ट्री असिस्टेंट और अन्य स्टॉफ के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस सफल रुप से मनाया गया।