• 24 अक्टूबर 2024/ महासमुंद/ न्यूज मंच के खबर का असर हुआ और प्रशासन ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर पटाखा दुकानो पर छापा मारी की । राजस्व से नायब तहसीलदार मोहित अमिला , आर आई मनीष श्रीवास्तव , पटवारी खमन साहू व अभिनव शर्मा एवं पुलिस की टीम ने राजेश कृष्णानी , कादिर चौहान , राहुल कृष्णानी , शफीक चौहान , साजिद एण्ड बदर्स , संजीव कुमार साहू , वकील चौहान के दुकानो की जांच की । जांच मे राजेश कृष्णानी गंजपारा मे लाइसेंस की क्षमता 25 किलो से ज्यादा बारुद पटाखा पाये जाने पर टीम ने दुकान को सील कर दिया । मो साजिद एण्ड बदर्स सुमित बाजार के बगल का लाइसेंस जनवरी 2024 मे समाप्त हो गया था उसके बावजूद 9 महीने से दुकान संचालित थी जिसे जांच टीम ने सील कर दिया । आप को बता दे कि जिले मे 30 स्थाई पटाखा दुकान है ,जिसमे से 22 पटाखा दुकान महासमुंद नगर मे स्थिति है । शेष दुकानो की जांच प्रशासन द्वारा किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)