26 अक्टूबर 2024/ महासमुंद/छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों मे ” गाया ” ब्रांड नाम से दूध एवं दूध उत्पाद बेचने वाली वामा डेयरी के तुमगाँव फैक्ट्री मे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उड़नदस्ता टीम ने छापामार कार्यवाही की । खाद्य एवं औषधि प्रशासन की राज्य स्तरीय टीम एवं महासमुंद जिला के अधिकारियों सहित कुल 06 सदस्यीय उड़नदस्ता टीम ने फैक्ट्री मे जाँच कार्यवाही करते हुए वामा डेयरी के फैक्ट्री से पनीर एवं पेड़ा मिठाई के सैंपल लिए । दीपावली के समय मिठाई , पनीर सहित दूध एवं खाद्य पदार्थों के अत्यधिक खपत होने के साथ साथ मिलावट की बहुत शिकायतें सामने आती हैं । नीतेश मिश्रा सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग रायपुर ने बताया कि इस समय छोटे विक्रेताओं ने निवेदन किया था कि सीधे फैक्ट्रियों के उत्पादन स्थल से खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर लैब मे जाँच कराया जाए । इसी कड़ी मे बड़े उद्योगों की जाँच करने वाली राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने गाया ब्रांड के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा है ।