6 नवंबर 2024 / महासमुंद/ छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर महासमुंद जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल के कर कमलों से हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दयालदास बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया विष्णु देव साय के सुशासन में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार ‘‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’’ की परिकल्पना को साकार करने में लगी है। विगत दस माह में शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सभी क्षेत्रों में और वर्गों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सफल हुए है और आगे भी सफल होंगे। उन्होंने शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर जिले व राज्य को उन्नति की राह पर ले जाने की बात कही। जिले वासियों को राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने महासमुंद की पावन धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को जाता है। उन्हें शत शत नमन। मोदी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। आने वाले समय मे अन्य और योजनाओं को पूरा करेंगे। इसी माह के 14 तारीख को धान खरीदी की शुरुआत की जाएगी। हमने सड़क, आवास, स्कुल, पंचायत और अन्य अधोसरंचना का विकास कर रही है। राज्योत्सव के शानदार और भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होने कहा कि महासमुंद जिला बहुत समृद्ध जिला है, यहाँ टीना, कोयला, पत्थर, जैसे खनीज का भरमार है। हम विकास की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने सभी से शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।राज्योत्सव में 21 विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जहां नागरिकों को शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इनमें कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस, यातायात विभाग एवं महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल शामिल थे। इन स्टॉलों में नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महतारी लोक कला मंच खरोरा के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा, स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी राज्योत्सव के अवसर पर अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। आदिवासी विकास छात्रावास के छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि फॉर्चून नेत्रहीन फाउंडेशन के बच्चों ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में, कु. आस्था पटनायक ने अपने कत्थक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत मे कवि सुरेन्द्र दुबे की हास्य कविता लोगो को हंसाये रखा । कलाकारों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।अवसर पर विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना संपत अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधि, नागरिक गण, आम जनता बड़ी संख्या मे मौजूद थे साथ ही सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)