12 नवंबर 2024/ महासमुंद / कोतवाली थानाक्षेत्र के कुम्हारपारा मे ड्रग अधिकारी बनकर नाड़ी वैध से साढे 7 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 318 , 319 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि कुम्हारपारा निवासी शेषनारायण गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति काली कोट पहने हुवे कार से मेरे क्लिनिक आया और अपने आप को ड्रग अधिकारी बताकर मुझे डराया धमकाया और क्लिनिक सील करने का हवाला देते हुवे पैसो की मांग की और मुझसे साढे सात लाख रुपए लेकर चला गया । शेषनारायण को जब एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गयी है ,तब उन्होने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया कराया । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच मे जुट गयी है ।