20 नवंबर 2024/ महासमुंद / कोतवाली थानाक्षेत्र के नाडी वैध से ड्रग इंस्पेक्टर बनकर क्लिनिक सील करने की धमकी देकर साढे 7 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी स्मिथ सेठी उम्र 40 वर्ष निवासी जिला खुर्दा उड़ीसा आदतन अपराधी है । आरोपी के खिलाफ उड़ीसा के कांटाबाजी व टिटलागढ़ मे पहले से ही अपराध दर्ज है । आरोपी एक वर्ष पूर्व जिला मुंगेली मे सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी कर चुका है ।आरोपी इसी कडी मे 11 नवंबर को कोतवाली थानाक्षेत्र के कुम्हार पारा स्थित श्रीराम केयर क्लिनिक के नाडी वैध के यहां फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर गया और क्लिनिक सील करने की धमकी देकर साढ़े सात लाख की ठगी कर फरार हो गया था । जिसकी सूचना नाडी वैध द्वारा पुलिस को दी गयी । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु की । पुलिस ने वारदात मे इस्तेमाल कार को जब्त कर चालक से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ठग ने रायपुर से उडीसा के खरियार रोड के लिए कार बुक कर लाया था जिसे चालक ने खरियार रोड ले जाकर छोड़ दिया था । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली सीसीटीवी फुटेज से मिलता जुलता एक व्यक्ति बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर बैठा है । सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उक्त व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया । इस पूरे मामले मे पुलिस आरोपी को धारा 318(4),319(2) बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।