25 नवंबर 2024/ महासमुंद/ तुमगांव नगर पंचायत के सभाकक्ष में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए नगर के जनप्रतिनिधियों ने मितानिनों के कार्यों की सराहना की साथ ही कहा कि इन्हीं की वजह से बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है।
भाजपा मंडल के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार पटेल ने कहा कि, मितानिन नाम के अनुरूप मित्रता के साथ समाज के बीच शासन की दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। मितानिन बहन चाहे प्राथमिक स्वास्थ्य की बात हो, प्रसव के पूर्व और प्रसव के पश्चात जच्चा-बच्चा की संपूर्ण देखरेख और शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आज शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आई है। एक मित्रता के भाव से काम करने वाली मितानिन बहनों का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि, मितानिन बहनों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख़िरसागर नायक ,खुलेश साहू ,ऑफ़रिन अंजुम , सुश्री सुनीता उइके स्वास्थ्य अधिकारी , घनश्याम R H O , ममता यादव स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक , शांति देवांगन, सुनीता यादव मितानिन प्रशिक्षक, मनटोरा चन्द्राकर मितानिन प्रशिक्षक , सीमा शर्मा, मीरा यादव सहित सभी मितानिन बहने उपस्थित थी।