28 नवंबर 2024/ महासमुंद / जिले के बसना थाना के ग्राम बिटांगीपाली खार मे स्थित अपने खेत मे एक दंपति करपा उठाने गये थे और जब करपा उठाकर वापस आ रहे थे उसी समय उन्ही के गांव के एक युवक ने पैसो की मांग किया, जब दंपति ने मना किया तो आरोपी युवक ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया और बीच बचाब करने आई महिला पर भी वार कर घायल कर दिया । महिला को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुडा है।फिलहाल हमलावार पुलिस के हिरासत मे है। दरअसल ग्राम भटोरी निवासी बरातू पटेल (50) और उसकी पत्नी द्रौपती पटेल दोनों अपने खेत में करपा उठा कर वापस आ रहे थे , तभी वहाँ बिटांगीपाली निवासी सुशील उर्फ कान्हा पटेल (40) आया और पैसों की मांग करने लगा। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कान्हा ने बरातू से पहले पैसे उधार लिया था जिन्हे वह लौटाया नहीं था। घटना के दिन दोपहर जब वह बरातू पटेल से दुबारा पैसों की मांग करने लगा तो बरातू ने पहले से लिए उधार पैसे को वापस करने की मांग की। इसी बात को लेकर बरातू और कान्हा में वाद- विवाद हुआ और इसी बीच कान्हा ने धारदार हथियार से बरातु पर वार कर दिया । इस हमले के बाद बरातू की पत्नी बीच – बचाव करने आई तो उसपर भी कान्हा ने हमला कर दिया। बरातू पटेल की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है वहीं कान्हा पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।