28 नवंबर 2024/ महासमुंद/ तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है । बीती रात नेशनल हाईवे 53 पर छुईपाली टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे मे तीन लोगो की मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक CG 07 BX 0225 ने सामने से आ रही बाइक को ठोक दिया । जिससे बाइक सवार तीन लोगो मे से एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी व दो लोगो ने अस्पताल मे दमतोड़ दिया । मृतक ग्राम गिधली व ग्राम बानिपाली के रहने वाले थे । नेशनल हाईवे 53 पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और पिकअप वाहन BSCPL मे किराये पर चल रही थी ।सूचना पर बसना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतको को अस्पताल भेजवा ।