3 नवंबर 2024 / महासमुंद / अपर कलेक्टर के आदेश पत्र क्रमांक 358 के अनुसार जिला महासमुंद अंतर्गत विजय कुमार पाण्डेय मुख्य नगरपालिका अधिकारी, महासमुन्द के स्थान पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त खीरसागर नायक मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत तुमगांव को अपने पद के साथ- साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी, महासमुन्द का प्रभार सौंपा गया है,जो तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा। इस आदेश की प्रतिलिपि संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ,संचालनालय नवा रायपुर को भी भेजा गया है ।
गौरतलब है कि 27 नवंबर को नगरपालिका अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद मे नगरपालिका कार्यालय मे हुवे मारपीट के बाद से ही नगरपालिका मे अफरा तफरी मचा हुआ है । इसी कड़ी मे 2 नवंबर को नगरपालिका के प्लेसमेंट कर्मचारी अध्यक्ष के पक्ष मे पूर्व पार्षद पर कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठ जाने के कारण नगरवासियो को पानी नही मिला और रात्रि मे नगर अंधेरे मे डूबा रहा ।