5 दिसंबर 2024/ महासमुंद/ जिले के बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम बिहाझर मे भालू के हमले से तीन लोग घायल हो गये है । घायलो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुवे चिकित्सक रायपुर रिफर करने की तैयारी कर रहे है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिहाझर के गोठान से रात्रि 9 बजे दो भालू गांव मे घुस आये । जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक भालू ने गांव के तीन लोगो को घायल कर दिया । घायल तीर्थी साहू उम्र 39 वर्ष , खोगेश्वर साहू 45 वर्ष एवं सुखराम यादव उम्र 50 वर्ष को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलो की हालत गंभीर देखते हुवे चिकित्सक रायपुर रिफर करने की तैयारी मे है । सूचना पर मौके पर पहुंचा वन अमला घायलो को एक – एक हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किया ।