10 दिसंबर 2024/ महासमुंद/ जिले के ग्राम खैरझिटी के ग्रामीणों ने श्मशान घाट के लिए आरक्षित भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर प्रतीक के तौर पर दस शव लेकर शव यात्रा निकालने कलेक्ट्रोरेट जाने के लिए महासमुंद पहुंचे । तुमगांव ओवरब्रीज के पास पुलिस ने उन्हे रोक लिया और शव यात्रा नही निकालने के लिए समझाइस दी । ग्रामीण शव यात्रा नही निकालने के लिए मान गये। उसके बाद ग्रामीण रैली निकालकर कलेक्ट्रोरेट पहुंचे जहां नायब तहसीलदार को जल्द से जल्द श्मशानघाट से अवैध कब्जा हटाने का ज्ञापन सौपा । आप को बता दे कि खैरझिटी के खसरा नं. 261 (रकबा 1.08), 263 (रकबा 0.003), 275 (रकबा 0.10) शासकीय भूमि में ग्राम कुकराडीह व खैरझिटी के कुछ ग्रामीणो ने अवैध कब्जा कर लिया है। उक्त भूमि श्मशान घाट के लिए पहले से आरक्षित है। लेकिन उक्त लोगों ने गुंडागर्दी से श्मशान घाट पर कब्जा कर लिया है जिससे गांववालों को शव दफन करने में दिक्कतें हो रही है। पंचायत के द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा नही हटाया गया । ग्रामीणो ने नायब तहसीलदार तुमगांव को भी कब्जा हटवाने आवेदन दिया ,पर अभी तक कब्जा नही हटा । तब ग्रामीण आक्रोशित होकर आज कलेक्ट्रोरेट पहुंचे । सरपंच प्रतिनिधि मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि आज पुलिस के समझाने पर हम लोगो ने शव यात्रा नही निकाली ,पर कल तक सीमांकन कर कब्जा नही हटाया गया तो हम लोग प्रतीक के तौर पर सौ शव लेकर कलेक्ट्रोरेट पहुंचेगे ।