17 दिसंबर 2024 / महासमुंद/जिले के पिथौरा तहसील मे एंटी करप्शन ब्यूरो ने छाप मारकर कानूनगो शाखा के माईकल पीटर ,सहायक ग्रेड 2 को रंगे हाथ 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर सुरेश सोनी ने बताया कि प्रार्थी राजू चौहान, ग्राम आर.बी. चीफ मेन, तहसील पिथौरा, महासमुंद द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह ग्राम आर.बी. चीफ मेन में कोटवार के पद पर पदस्थ है। कुछ दिन पहले उनका निलंबन हुआ था। निलंबन से बहाली हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर कानूनगो शाखा के माईकल पीटर, सहायक ग्रेड-2 द्वारा 50,000 रूपये रिश्वत एवं एक बकरे की भी मांग की गई है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सत्यापन पश्चात् आरोपी माईकल पीटर, सहायक ग्रेड-2, कानूनगो शाखा को रिश्वत की पहली किश्त 25,000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।