23 दिसंबर 2024/ महासमुंद / छग स्वास्थ्य संचानाललाय के निर्देश पर राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में ढांक स्थित टोल प्लाजा में 23 से 28 दिसंबर तक 6 दिवसीय नेत्र जांच सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया है।संचानाललाय के निर्देश के तहत शिविर में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आवाजाही करने वाले ट्रक एवं अन्य मालवाहक चालको की नेत्र की जांच की जा रही है। शिविर के पहले दिन मार्ग में दोनों ओर से आवाजाही करने वाले 60 चालकों ने नेत्र जांच कराकर शिविर का लाभ लिया। टोल प्लाजा प्रबंधक के द्वारा मार्ग में आवाजाही करने वाले सभी ट्रक, मालवाहक और अन्य वाहन चालकों को रोककर आयोजित निःशुल्क शिविर में नेत्र जांच करने की अपील की गयी। शिविर में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5 सदस्यीय नेत्र जांच सहायक व अन्य की ड्यूटी लगाई गई है जो जांच के साथ ही चालकों को निशुल्क दवाई और परामर्श दे रहें है।