6 जनवरी 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज महासमुंद आगमन हुआ । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महासमुंद मे आयोजित 217 करोड़ 17 लाख के विकास कार्यों के लोकार्पण , शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुवे । मुख्यमंत्री साय ने महासमुंद के कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न शासकीय स्टालो का निरीक्षण करने के बाद महासमुंद जिले के लिए 111करोड़ 21 लाख रुपये के 335 विकास कार्यो का लोकार्पण किया एवं 103 करोड़ 68 लाख रुपये के 56 विकास कार्यो का भूमि पूजन संपन्न किया । जिसमे लोक निर्माण विभाग , सेतु निर्माण , ग्रामीण यांत्रिकी विभाग , स्वास्थ्य विभाग , हाउसिंग बोर्ड एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग , जल संसाधन विभाग के कार्य शामिल है । मुख्यमंत्री ने 77 हितग्राहियो को सामग्री एवं चेक का वितरण भी किया । गौरतलब रहा कि बीजापुर जिले के नक्सल विस्फोट मे 9 जवानों की शहादत के चलते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया । सभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने सांसद एवं विधायको सहित आम जनता के साथ एक मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुवे नक्सलियों के कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और कहां कि 9 जवानो की शहादत बेकार नही जायेगी । श्री साय ने महासमुंद जिला वासियों को 217 करोड़ के विकास कार्यो के लिए बधाई देते कहां कि जिले मे तेजी से विकास होगा । मुख्यमंत्री साय ने अपनी सरकार के एक साल मे मोदी की गांरटी पूरी किये जाने को रेखांकित करते हुवे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति , धान खरीदी का लक्ष्य बढाए जाने के साथ रामलला दर्शन योजना को जनता के लिए समर्पित कार्य बताया । PSC घोटाले की निष्पक्ष जांच के साथ- साथ सड़क मार्ग , रेलमार्ग एवं हवाई मार्ग मे तेजी से विकास की बात भी संबोधन मे कही । मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत मे नक्सलियों के कायराना हरकत की कड़ी निंदा के साथ नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया ।