12 जनवरी 2025/ महासमुंद / नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण का कार्य पूर्ण होने के बाद भाजपा एवं कांग्रेस मे अध्यक्ष के टिकट के लिए लोगो ने दावेदारी करना शुरु कर दिया है । इसी कड़ी मे महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से नगरपालिका महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने अपनी दावेदारी करते हुवे 15 जनवरी से घर-घर संपर्क यात्रा निकालने की घोषणा की है । पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने ये जानकारी प्रेसवार्ता लेकर साजा की । प्रकाश चन्द्राकर ने कहा कि हर घर संपर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि मै ढाई साल तक नगर पालिका का अध्यक्ष रहा और उसके बाद कांग्रेस का अध्यक्ष बनी । अब जनता बतायेगी कि मेरे ढाई साल का कार्यकाल अच्छा रहा या फिर कांग्रेस के अध्यक्ष का । मेरे ढाई साल के कार्यकाल मे मैने जो नगर विकास का खाका तैयार किया था वो किसी कारण वश रह गया । लेकिन इसके बावजूद नगरपालिका का आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के बाद भी सीमित संसाधनो से नगरपालिका के मूलभूत सुविधाओ को आमजन तक पहुंचाया । मानव जीवन के लिए सबसे आवश्यक वस्तुओं मे से एक पानी है । नागरिको को पानी की किल्लत से जूझना ना पडे इसलिए हमने कबाड़ से जुगाड़ कर नगर की लगभग 80 हजार आबादी को भीषण गर्मी मे तीन टाइम पानी सप्लाई कर नगर को टैंकर मुक्त पेयजल की सुविधा मुहैया कराया । जो वादे अधूरे रह गये उसे लेकर नागरिकों का क्या राय है उसे जानने घर – घर संपर्क यात्रा शुरु करने जा रहा हूँ । पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुवे कहा कि भाजपा जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी । गौरतलब है कि महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित मुक्त होने के बाद भाजपा मे दावेदारो की लाइन लगी है । बहरहाल देखना होगा कि भाजपा पूर्व अध्यक्ष को प्रत्याशी बनाती है या फिर कोई नया चेहरे को मौका देती है ।