17 जनवरी 2025/ महासमुंद/ उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) एवं जिला परिवहन अधिकारी महासमुन्द के मार्गदर्शन में 🚦 *सड़क सुरक्षा माह 2025* के यातायात जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा महासमुंद शहर के विभिन्न चौक-चौराहो में जाकर लगभग 300 वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी , जिसमे दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी नहीं चलने एवं चार पहिया ट्रक, बस, पीकअप, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों एवं सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन करने , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, नाबालिक वाहन न चलाये , शराब सेवन कर वाहन नही चलाना, रोड में वाहनों का ओवरटेक नही करना, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना, पैदल चलते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग में चलना, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देना इत्यादि यातायात संबंधित जानकारी एवं पाम्पलेट वितरण कर जागरूक किया गया।