17 जनवरी 2025/ महासमुंद /प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना महासमुंद वासियो के लिए वरदान साबित हो रही है । जो उपभोक्ता प्रति माह 6 हजार से 12 हजार रुपये का बिजली बिल भरते थे ,वे अब इस योजना के तहत अपने छत पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली बिल का लाभ उठा रहे है और लोगो को लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है ।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत जिले मे 1159 लोगो ने अपना पंजीयन कराया है और 800 लोगो ने अपना आवेदन जमा किया है । जिले के 7 हितग्राहियो के खातो मे सरकार की सब्सिडी भी आ चुकी है । लाभ लेने वालो मे से एक लक्ष्मीकांत पाणीग्रहणी , इनके घर मे 8 किलोवाट का कनेक्शन है और इनका प्रति माह 6 हजार से 12 हजार का बिल आता था । इन्होने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगभग साढे तीन लाख रुपये का 6 किलोवाट का सोलर पैनल अपने छत पर लगाया । अब इनका बिल न के बराबर आ रहा है । सोलर पैनल लगवाने के एक माह मे सरकार द्वारा 78 हजार रुपये का अनुदान भी इनको मिल गया ।
इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड निवासी श्रीमती ज्योति विश्वास ने भी 3 किलोवाट का सोलर पैनल अपने छत पर लगाया है । पहले इनका बिजली बिल 2700 रुपये प्रति माह आता था ,पर जब से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाया तो अब मात्र 15 रुपये का बिल आया है । श्रीमती विश्वास के एकाउंट मे भी सरकार का 78 हजार रुपये अनुदान का आ चुका है । लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियो ने बताया कि सरकार की ये अच्छी योजना है और इसका लाभ सभी को लेना चाहिए ।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक मुफ्त बिजली योजना है । जिसके तहत अपने छत पर सोलर पैनल लगाने से 300 यूनिट मुफ्त बिजली ले सकते है । जिसके लिए सरकार अलग-अलग किलोवाट पर 30 हजार से 78 हजार तक का अनुदान देती है ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ हर वर्ग के लोग आनलाइन फार्म भर कर ले सकते है ।