18 जनवरी 2025/ महासमुंद/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भू स्वामित्व योजना कार्यक्रम मे शामिल होने और हितग्राहियो को भू स्वामित्व कार्ड वितरण करने महासमुंद जिले के शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर विद्यालय मचेवा पहुंचे । मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा , सांसद रुपकुमारी चौधरी , महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व बसना विधान सभा के विधायक संपत अग्रवाल मौजूद थे । भू स्वामित्व योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से की । प्रधानमंत्री ने योजना का शुभारंभ करने के बाद मध्यप्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र , उडीसा एवं जम्मू कश्मीर के हितग्राहियो से संवाद कर उन्हे बधाई दी और योजना के लाभ के संदर्भ मे जाना ।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री ने लोगो को संबोधित किया । मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री के हितकारी मूलक योजनाओं मे आज एक योजना और जुड गयी है । इससे लोगो को अपने मकान , भूमि का स्वामित्व मिलेगा इसलिए उन्हे हम बधाई देते है । कांग्रेस की सरकार ने 18 लाख आवास रोक कर रखा था । हमारी सरकार बनने के बाद हमने 18 लाख आवास की स्वीकृति दी । अभी केन्द्रीय कृषि मंत्री रायपुर आये थे तो उन्होने 3 लाख 88 हजार आवास की और स्वीकृति दी । अब जिनके पास बाइक है और जो 15 हजार वेतन पाता है उन्हे भी आवास का लाभ मिलेगा । जिसका सर्वे चल रहा है । छत्तीसगढ़ सरकार ने 144 साल बाद प्रयागराज मे आयोजित कुंभ मे साढे चार एकड़ मे पंडाल लगाया है । आप सभी को कुंभ मे जाना चाहिए । छत्तीसगढ के पंडाल मे श्रद्धालु को रुकने व भोजन की नि: शुल्क व्यवस्था की गयी है । मीडिया से चर्चा करते हुवे मुख्यमंत्री ने पहले योजना की जानकारी दी एवं पटवारी के हड़ताल पर कहा कि उनसे बातचीत चल रही है मसला सुलझा लिया जायेगा ।
भू स्वामित्व कार्ड पाकर हितग्राही काफी खुश है और सरकार को कोटि कोटि बधाई दे रहे है । बालमुकुंद निषाद और कुमारी चन्द्राकर ने बताया कि इसके पहले किसी सरकार ने नही सोचा कि हम लोग को अपने मकान का मालिकाना हक मिल जाये ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से लगभग 50 हजार गांव के 58 लाख लोगो को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया ,वही मुख्यमंत्री ने महासमुंद जिले के 128 गांव के 10850 हितग्राहियो को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया ।