



31 जनवरी 2025/ महासमुंद/ नगरीय निकाय चुनाव 2025 नाम वापसी के बाद महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है । आप को बता दे कि नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 22 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया गया । 29 जनवरी को प्राप्त नामांकन फार्म की संवीक्षा की गयी और 31 जनवरी को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन हुआ । महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए कुल 07 उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल किया था । जिसमे से 02 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन वापस ले लिया । भाजपा से रमेश साहू और निर्दलीय त्रिभुवन महिलांग ने अपना नाम वापस ले लिया है । अब महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है । भाजपा ( चुनाव चिन्ह कमल का फूल ) से डा विमल चोपड़ा , कांग्रेस ( पंजा चुनाव चिन्ह ) से निखिल कांत साहू , आप पार्टी ( झाडू चुनाव चिन्ह ) से पंकज साहू , निर्दलीय प्रकाश चन्द्राकर ( भाजपा से बागी ) चुनाव चिन्ह सीटी , निर्दलीय श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ( कांग्रेस से बागी ) कुकर चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव मैदान मे है । गौरतलब है कि 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना । बहरहाल देखना होगा कि नगर की 47 हजार मतदाता किसे अध्यक्ष पद के लिए चुनती है । न्यूज मंच आप लोगो से अपील करता है कि 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे घरो से निकलकर मतदान केन्द्र जाये और मतदान करे ।

