5 फरवरी 2025/ महासमुंद/ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी अपने- अपने पक्ष में मतदान के लिए जोर- शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं । इसी कड़ी मे आज कांग्रेस और भाजपा ने अपना- अपना घोषणा पत्र जारी किया । दोनों ही प्रमुख पार्टी के घोषणा पत्र में मूलभूत सुविधा, संपत्ति कर में छूट, महिलाओं पर विशेष ध्यान, अध्ययनरत विद्यार्थियों पर फोकस, लोगों के आर्थिक सुधार पर बल दिया गया है। दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्र में कुछ समानताएं है जिसे लेकर वे एक दूसरे पर कापी-पेस्ट का आरोप भी लगा रहे है।
कांग्रेस का घोषणापत्र
महासमुंद के जिला कार्यालय मे कांग्रेस के पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 का घोषणा पत्र जारी किया । कांग्रेस ने 34 बिन्दु पर अपना घोषणा पत्र जारी किया है । पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि इस नगरीय निकाय चुनाव में तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण , घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम , व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था , महिला सुरक्षा की दृष्टि से चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप सी सी टी वी कैमरा , ऑटो रिक्शा / ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था , श्रद्धांजली राशि योजना मे बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार दिया जायेगा , निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास , सम्पत्तिकर , समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा, मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनो को पात्रतानुसार मकान , विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी , बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा,यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण , शहर को धुल मुक्त बनाने,पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता आदि घोषणाये है ।
भाजपा का घोषणापत्र
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने भाजपा कार्यालय मे आज 20 बिन्दुओं पर आधारित घोषणा पत्र जारी किया । भाजपा ने अपने घोषणापत्र को ” अटल विश्वास पत्र” का नाम दिया है। जिसमें नजूल भूमि के लिए नया कानून बनाकर पट्टा धारको को भू – स्वामी बनाना , पीएम आवास निर्माण में गति लाना , महिलाओं के नाम पर संपत्तियों पर प्रापर्टी कर में 25 प्रतिशत की छूट , स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 30 हजार की वित्तीय सहायता, बर्तन बैक की स्थापना, महतारी वंदन योजना के एस एच जी लाभार्थी को 2.5 लाख का त्रण , प्रदेश को सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाना, गोकुल नगर बनाना मुख्य घोषणाये है।