8 फरवरी 2025/ महासमुंद/ जिले के ग्राम बरभाठा पटेवा से बारात लेकर उडीसा गयी पिकअप वाहन बीती रात्रि वापस आते समय टायर फटने से नरतोरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी । पिकअप वाहन मे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे । हादसे मे दो लोगो की मौत हो गयी और 4-5 लोग घायल बताये जा रहे है । स्थानीय लोगो ने हादसे के बाद तत्काल 112 व पटेवा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस व स्थानीय लोगो ने घायलो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव भिजवाया । मृतको की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है । पटेवा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।