8 फरवरी 2025/ महासमुंद/जिले के तुमगांव नगरपंचायत से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी बलराम साहू ने प्रेसवार्ता लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है । बलराम साहू ने बताया कि तुमगांव पुलिस आधी रात को मेरे घर पहुंचकर बिना कुछ जानकारी दिये मुझे घसीटते हुवे बाहर निकाला और अपने वाहन मे बैठाने का प्रयास करने लगी । पुलिस के साथ विवाद होने पर आसपास के ग्रामीण आ गये तब पुलिस वाहन छोड़कर निकल गयी । जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है साथ ही मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस अधीक्षक को दिया हूँ । निर्दलीय प्रत्याशी बलराम साहू ने मीडिया से कहा कि पुलिस सत्ता पक्ष के दवाब मे ऐसा कर रही है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया
बलराम साहू पर पूर्व से दस अपराध दर्ज है और इसके अलावा प्रतिबंधात्मक 151, 110 के तहत भी दस मामले है । बीते 31 जनवरी को उनके भाई के यहां से महाराष्ट्र की शराब आबकारी विभाग ने पकड़ी थी उसी संदर्भ मे वाहन संबंधित पूछताछ के लिए पुलिस गयी थी । किसी मामले फंसाने जैसी कोई बात पुलिस ने नही की है अगर उनके द्वारा ऐसा कहा जा रहा है तो जांच कराया जायेगा ।