15 फरवरी 2025/ महासमुंद/ जिले के 06 नगरीय निकाय ( 03 नगर पालिका , 03 नगरपंचायत ) के लिए आज मतगणना के बाद मिला-जुला लेकिन चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है । महासमुंद जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका महासमुंद मे बड़ा उलट फेर नजर आया । महासमुंद नगर पालिका ( सामान्य ) से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के युवा प्रत्याशी निखिलकांत साहू ने इतिहास रचते हुए जीत हासिल की है । नगर पालिका महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक एवं दो बार के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डाॅ विमल चोपड़ा को 3554 वोटो से शिकस्त दी है । महासमुंद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए कुल 05 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे । महासमुंद नगर पालिका के 30 वार्डों मे भाजपा 16 , कांग्रेस 08 , एवं 06 निर्दलीय पार्षद विजयी हुए हैं । बागबाहरा नगर पालिका ( अनुसूचित जाति मुक्त ) से अध्यक्ष के लिए कुल 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे , यहाँ से कांग्रेस की श्रीमती खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल ने भाजपा के शंकर ताण्डी को 877 मतो से हराया है । भाजपा प्रत्याशी शंकर ताण्डी बागबाहरा नगर पालिका से 02 बार अध्यक्ष रह चुके हैं । बागबाहरा नगर पालिका के 15 वार्डो मे भाजपा के 08 , कांग्रेस के 06 एवं 01 निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी विजयी हुए हैं । सरायपाली नगर पालिका ( सामान्य महिला ) के अध्यक्ष पद के लिए कुल 03 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे । सरायपाली नगर पालिका से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरस्वती चंद्रकुमार पटेल ने कांग्रेस की प्रत्याशी वृंदा सुरेश भोई को 4897 मतो से पराजित किया । सरायपाली नगरपालिका के 15 वार्डो मे भाजपा के 08 , कांग्रेस के 01 एवं 06 निर्दलीय पार्षद विजयी हुवे हैं । तीन नगर पंचायत के चुनाव परिणाम मे तुमगांव नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी बलरामकांत साहू ने भाजपा के धर्मेन्द्र यादव को 2974 मतो से पराजित कर विजय प्राप्त किया है । 15 वार्ड वाले नगर पंचायत तुमगांव मे भाजपा के 07 , कांग्रेस के 04 एवं 04 निर्दलीय पार्षद विजयी हुवे । पिथौरा नगर पंचायत के लिए भाजपा के देवेश निषाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी आत्मराम यादव को 369 मतो से हराकर विजय प्राप्त किया । 15 वार्ड वाले नगर पंचायत पिथौरा मे भाजपा के 07 पार्षद , कांग्रेस के 08 पार्षद विजयी हुवे हैं । बसना नगर पंचायत मे भाजपा की डाॅ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध विजयी हुई हैं । बसना नगर पंचायत के 15 वार्डों मे भाजपा के 10 , कांग्रेस के 03 एवं निर्दलीय 02 पार्षद विजयी हुवे हैं ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिलकांत साहू , देवेश निषाद , श्रीमती सरस्वती चन्द्रकुमार पटेल ने जीत का श्रेय जनता जनार्दन को देते हुवे नगर विकास के लिए कार्य करने की बात कही है ।
जिले मे कुल 06 नगरीय निकाय के परिणाम –
1 – महासमुंद नगर पालिका – अध्यक्ष पद ( सामान्य ) – कुल 05 प्रत्याशी
निखिलकांत साहू – कांग्रेस – विजयी
डाॅ. विमल चोपड़ा – भाजपा – पराजित ( दूसरा नंबर )
30 वार्ड – भाजपा – 16 , कांग्रेस – 08 , निर्दलीय – 06 पार्षद जीते ।
2 – बागबाहरा नगर पालिका – अध्यक्ष पद ( अनुसूचित जाति मुक्त ) – कुल 02 प्रत्याशी
श्रीमती खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल – कांग्रेस – विजयी
शंकर ताण्डी – भाजपा – पराजित ( दूसरा नंबर )
15 वार्ड – भाजपा – 08 , कांग्रेस – 06 , निर्दलीय – 01 पार्षद जीते ।
3 – सरायपाली नगर पालिका – अध्यक्ष पद ( सामान्य महिला ) – कुल 03 प्रत्याशी
श्रीमती सरस्वती चन्द्रकुमार पटेल – भाजपा – विजयी
श्रीमती वृंदा सुरेश भोई – कांग्रेस – पराजित ( दूसरा नंबर )
15 वार्ड – भाजपा – 08 , कांग्रेस – 01 , निर्दलीय – 06 पार्षद जीते ।
4 – पिथौरा नगर पंचायत – अध्यक्ष पद ( सामान्य मुक्त ) – कुल 02 प्रत्याशी
देवेश निषाद – भाजपा – विजयी
आत्माराम यादव – कांग्रेस – पराजित ( दूसरा नंबर )
15 वार्ड – भाजपा – 07 , कांग्रेस – 08 , निर्दलीय – पार्षद जीते ।
5 – तुमगांव नगर पंचायत – अध्यक्ष पद ( सामान्य मुक्त ) – कुल 04 प्रत्याशी
बलराम कांत साहू – निर्दलीय – विजयी
धर्मेन्द्र यादव – भाजपा – पराजित ( दूसरा नंबर )
15 वार्ड – भाजपा – 04 , कांग्रेस – 07 , निर्दलीय – 04 पार्षद जीते ।
6 – बसना नगर पंचायत – अध्यक्ष पद ( सामान्य महिला ) – निर्विरोध – डाॅ. खुशबू अग्रवाल ( भाजपा )
15 वार्ड – भाजपा – 10 , कांग्रेस – 03 , निर्दलीय – 02 पार्षद जीते ।