20 फरवरी 2025/ महासमुंद/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण मे जिले के पिथौरा व बागबाहरा ब्लाक मे आज मतदान हो रहा है ,पर बागबाहरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के आश्रित ग्राम कोल्दा के मतदान केन्द्र मे एक भी मतदान नही हुआ । मतदान दल सुबह से शासकीय प्राथमिक शाला कोल्दा मे मतदान कराने के लिए है ,पर मतदाता मतदान का बहिष्कार कर दिये है । दरअसल ग्राम पंचायत कन्हारपुरी का आश्रित ग्राम है कोल्दा ,जो ग्राम पंचायत मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर है । ग्राम कोल्दा के ग्रामीणो की मांग है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय दूर होने के कारण ग्राम कोल्दा को नया ग्राम पंचायत बनाया जाये ,पर ग्रामीणो की मांग आज तक पूरी नही हुई । इसी कारण ग्राम कोल्दा के मतदान केन्द्र मे 6 वार्डो के 650 मतदाताओं ने सामूहिक निर्णय लेकर पिछले 6 वर्षो से चुनाव का बहिष्कार कर दिया है । ग्राम कोल्दा के मतदान केन्द्र मे लोगो ने लोकसभा चुनाव , विधानसभाचुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे मतदान नही कर रहे है ,पर ग्राम पंचायत कन्हारपुरी मे मतदान जारी है । गौरतलब है कि पिछले पंचायत चुनाव मे कोल्दा मे पंचायत दल को घंटो बंधक बनाकर रखा गया था , जिन्हे बाद मे आला अधिकारियों ने जाकर रिहा कराया था । ग्राम कोल्दा के 6 वार्डो मे कोई पंच प्रत्याशी भी चुनाव मे खड़ा नही हुआ है ।