21 फरवरी 2025/ महासमुंद/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतिम चरण 23 फरवरी को महासमुंद जिले के महासमुंद ब्लाक के 03 जिला पंचायत सदस्य , 25 जनपद सदस्य , 102 सरपंच एवं 853 पंचो के लिए मतदान व मतगणना होगा । जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है । आज चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा और 22 फरवरी को कृषि उपज मंडी से मतदान सामग्री वितरण की जायेगी और मतदान दल मतदान केन्द्रो के लिए रवाना हो जायेगें । 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा । उसके बाद वही मतगणना की जायेगी ।
महासमुंद ब्लाक के 104 ग्राम पंचायत के लिए 279 मतदान केन्द्र बनाये गये है और 1533 अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है । सुरक्षा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र मे 1-4 का सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है । महासमुंद ब्लाक मे 1 लाख 70 हजार 607 मतदाता है । जिनमे पुरुष मतदाता 83558 एवं महिला मतदाता 87049 है ,जो 03 जिला पंचायत सदस्य , 25 जनपद सदस्य , 102 सरपंच एवं 853 पंच के लिए मतदान करेगे । 03 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 20 प्रत्याशी , 25 जनपद सदस्य पद के लिए 130 प्रत्याशी , 102 सरपंच पद के लिए 470 प्रत्याशी एवं 853 पंच पद के लिए 2124 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है । गौरतलब है कि 03 सरपंच एवं 560 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है । न्यूज मंच सभी से मतदाताओ से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे मतदान केन्द्र जाकर मतदान करे ।